Departmental Activity

ACTIVITY 2022-23
qt8gt0bxhw|001020254935|db_gdcrrjn1|TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION|50B34655-0D12-4658-ABF8-B168D21DFC1F

Click here to View


International Literacy Day :-


दिनांक 8 सितंबर 2022 को कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के द्वारा इंटरनेशनल लिटरेसी डे का आयोजन किया गया| विश्व साक्षरता दिवसके अवसर पर कंप्यूटर एप्लीकेशन की विभागाध्यक्ष  श्रीमती हेमपुष्पा ने विश्व साक्षरता दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारीदी एवं शिक्षा के महत्व को बताया.इस अवसर पर कंप्यूटर विभाग में  क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतिभागियों के समूह कानाम ग्रहों के नाम पर रखा गया जिसमे mercury एवं earthसमूह के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | इसआयोजन में कंप्यूटर साइंस एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन के समस्त अतिथिव्याख्याता भी उपस्थित थे |


qt8gt0bxhw|001020254935|db_gdcrrjn1|TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION|20A8967E-F1DB-493E-B951-793EBAD3316A

TEACHERS DAY

दिनांक 05.09.2022 को कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग केविद्यार्थियों के द्वारा “डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ” के जन्मदिवस के अवसर परशिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षको के लिए गतिविधिया रखी गई | कार्यक्रम की शुरुवात विद्यार्थियोंके द्वारा गुरु वंदना एवं गीत प्रस्तुत कर किया गया | कार्यक्रम में कंप्यूटरएप्लीकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती हेमपुष्पा एवं कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्षश्री राजू खूंटे ने बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दिए | इस आयोजन मेंकंप्यूटर विभाग के समस्त अतिथि व्याख्याता भी उपस्थित थे |


qt8gt0bxhw|001020254935|db_gdcrrjn1|TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION|FB24D9BB-6801-4AC3-8D44-8B47AC5724B2